पालडीजाेड़ स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पालडीजाेड़ व पाेमावा टीमें जीती
तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती पालडीजाेड़ गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयाेजित चार दिवसीय 67वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग मलखंभ खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार काे मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच महेन्द्रसिंह मेवाडा के सानिध्य में किया गया। प्राचार्य फिराेज खान ने बताया
स्कूल परिवार की ओर से अतिथियाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। समापन समाराेह का संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने खिलाड़ियाें का उत्साहवर्धन किया। उन्हाेंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित और हार से निराश नहीं होना चाहिए। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि युवाओं के भविष्य बनाने का भी सशक्त माध्यम है। खेलों से प्रेम, भाईचारे की भावना पैदा होने के साथ-साथ साहस, धैर्य, अनुशासन, आत्मबोध, आत्म नियंत्रण आदि गुणों का भी विकास होता है। हर युवा को अपनी इच्छा अनुसार किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। प्राचार्य ने बताया कि कि प्रतियाेगिता 3 से 6 अक्टुबर तक अायाेजित की गई। जिसमें जिले भर से 18 मलखंब टीमाें ने भाग लिया। इस टीमाें के कुल 94 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे 17 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पालडी जोड़ और 19 वर्ष छात्र छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पोमावा की टीम रहीं। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियाें काे माेमेंटाे, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षिका रजनी बाला ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियाेगिता में गांव के भामाशाह किशोर सोनी, सदाराम, प्रकाश कुमावत, युवा युथ क्लब की उपस्थिति रहीं।