आहोर । उपखंण्ड क्षैत्र के ग्राम भूति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंहगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें उपखंण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी मंछाराम, सहायक विकास अधिकारी नारायणराम मीणा,नायब तहसीलदार गेनाराम मीणा, सरपंच जशोदा देवी देवासी की मौजूदगी में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। वही महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। इस मौके शिविर प्रभारी की मौजूदगी में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। इस मौके उपखंण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह , विकास अधिकारी मंछाराम माधव, सहायक विकास अधिकारी नारायणराम मीणा, भूति सरपंच जशोदा देवासी, ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार यादव , राज़ीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंधल, कनिष्ठ लिपिक पारसमल गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कार्मिक व लाभार्थी मौजूद रहे।