आहोर । उपखंड क्षेत्र के सराणा गांव मे देवल परिवार के झूंजार बावसी मूर्ति अनावरण महोत्सव का आयोजन हुआ । जिसमे पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित ने शिरकत की। राजपुरोहित का देवल समाज के लोगों ने माला पहनाकर उत्साह से स्वागत किया गया। वही पूर्व विधायक ने सिरे मंदिर के गुरुदेव श्री प्रेमनाथ महाराज का आशीर्वाद लिया ।एवं पूज्य गुरुदेव के साथ मे महोत्सव कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर भवरसिंह आईपुरा, नरपतसिंह बोकड़ा, भलेसिंह बोकड़ा, नरपतसिंह पोणवा, मांगूसिंह सराना, गणपत सिंह सराना, गणपतसिंह आईपुरा, बन्नेसिंह मीठडी, मनोज दवे सराना, जितेंद्र दवे सराना एवं रमेश कुमार मौजूद रहे l