निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कुसुमलता चौहान ने भूति के बूथ सं.141 व 145 में की आम चौपाल –
आहोर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के मध्यनजर रखते हुए विधानसभा क्षेत्र आहोर (141) के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एवं विशेषकर उन मतदान केंद्र पर जहां विधानसभा आमचुनाव 2018 में मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा, वहां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) आहोर कुसुमलता चौहान की अध्यक्षता में आमचौहटा भूति में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।

मतदान केंद्र संख्या 141 व 145 राउमावि भूति के मतदाताओं को आगामी चुनाव 25.11.2023 में शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मतदाताओं को विविध प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलीकृत कर अवगत करवाया गया। उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कुसुमलता चौहान ने बताया कि “चुनावी पाठशाला कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी” में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता, मतदान का प्रचार -प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिये स्वीप एक्टीविटी के तहत उपखंण्ड क्षैत्र आहोर में प्रमुख कार्यक्रम चलाया गया है। न्यूनतम मतदान वाले बूथ के निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में चुनाव आयोग स्वीप ( सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन) के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित एक विशेष थीम पर आधारित है। थीम का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों और विशेष रूप से यूवा एवं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। चुनावी पाठशाला के तहत पहले गांव के आम चौहटा , ग्राम पंचायत, पटवार भवन, खेल मैदान कोई भी जगह जो सभी मतदाता के लिए सगुम हो या बूथ के नजदीक हो उसका चयन करने, बूथ अवेयरनेस कार्यक्रम के द्वारा सभी लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया । कार्यक्रम को उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी,भू अभिलेख निरीक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, बीएलओ,सुपरवाइजर सभी मिलकर पाठशाला का आयोजित करवाया। मतदाता दिवस एवं उसका महत्व को बताते हुए उसके बाद स्थानीय भाषा में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया । स्वीप टीम द्वारा आयोजन कार्यक्रम में सिटीजन कॉर्नर शामिल हुए। जहां कोई भी नागरिक मतदान के किसी भी पहलू पर प्रश्न पूछ सकता है या सुझाव दे सकता है।
इस मौके मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) मनोहर सिंह मेहरू, ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार यादव,, पीईईओ वीसाराम मीणा , बाबुलाल पारंगी,बीएलओ कमलेश राव,भानुप्रताप सिंह,, एएनएम विमला कुमारी,नवमतदाता कंचन पुत्री मोहनलाल, आशा पुत्री हरिराम, अनीता पुत्री पालाराम सहित भूति ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे एवं स्थानीय नागरिक ताराराम मेघवाल द्वारा अपना सुझाव दिया गया।
