तखतगढ़(पाली)।समीपवर्ती पावा सेक्टर के मतदान केंद्रों का सेक्टर अधिकारी हितेंद्र सिंह ने बूथ लेवल अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर कमियों को दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए।
पावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन एवम् बालिका उच्च प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरिया की ढाणी के एक एक मतदान केंद्र का सेक्टर अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया एवम् केंद्र पर छाया ,पानी की व्यवस्था सहित विभिन्न सुविधायों की जांच की गई।सुपरवाइजर ईश्वरदास मीना,बी एल ओ मनीष सागर,सका राम,हेमराज,सोहन लाल,तेजाराम उपस्तिथि रहे।
