एसबीआई क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके 46113 की की शोपिंग
-साइबर सैल थाना प्रभारी को सुनाया दुखडा
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के हिंगोला निवासी एक शिक्षक का मोबाइल नंबर हेक साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है।इतना ही नही उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से धोखाघड़ी करके 46113 की शोपिंग करने में सफल हो गया।बुधवार को परेशान शिक्षक ने पाली पहुंचकर साइबर सैल के थाना प्रभारी को दुखड़ा सुनाया। पावा गांव के एक स्कूल के शिक्षक लच्छाराम ने बताया कि बुधवार को अज्ञात व्यक्ति ने उनके व्हाटसएप्प नम्बर को हैंक कर दिया।उसका उपयोग करके विभिन्न ग्रुपों में अश्लील फोटो और विडियों भेजे है। इससे पूर्व भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से धोखा घड़ी करके 46हजार 113 की शोपिंग की है। इस घटना से वे मानसिक रूप से परेशान हो गए।
