सिरोही – (रमेश टेलर) कैलाशनगर मण्डल की बैठक सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य वक्ता छगनलाल घांची ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि 2014 के बाद भारत आत्मनिर्भर हो रहा है एवं हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान विशनसिंह देवड़ा ने सरकार की जनहित की बातों को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया।

बैठक में महामंत्री हंसराज सुथार सवली, भंवरलाल रायगुरु, अमृतभाई रावल मनादर, वीसाराम रावल, माधसिंह भाटी, फूलाराम माली, गोपालराम माली, जेताराम चौधरी मनादर, बाबूसिंह, भवरसिंह कैलाशनगर, विरेन्द्रसिंह गोला, पिंटूभाई, दिनेश माली समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
