आहोर । राजकीय जनजाति (छात्र)आवासीय विद्यालय छात्रावास में बाल संसद का गठन किया गया । छात्रावास अधीक्षक कपूराराम मीना ने बताया कि शासन सचिव ,प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया ।गठन के दौरान बाल संसद के कार्यो के बारे में जानकारी अवगत कराई गई । साथ ही प्रत्येक दल के दलनायक के कार्यो का दायित्व भी सौपे व दायित्व का चार्ट बनाकर समझाया गया। इसी के दौरान मीना ने मतदान जागरूकता की जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम के दौरान पुखराज मीना वरिष्ठ अध्यापक, सवाराम शा.शी., संजय चूंडावत,डंकेश्वर गर्ग,साक्षी व्यास,प्रियंका मीना आदि उपस्थित थे।