आहोर से बड़ी खबर
आहोर – कवराडा ग्राम पंचायत में फर्जी पट्टे जारी करने का आया मामला सामने
भाद्राजून उप पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नही होने पर फर्जी पट्टों का हुआ अंदेशा
आरटीआई से मिली फर्जी पट्टा 13 नंबर बुक की जानकारी ,
25 हजार रुपये ऐंठकर सरपंच व उनके पुत्र और वार्डपंच पुत्र किशनसिंह पर फर्जी पट्टा जारी करने आरोप
पट्टा बुक नं 13 मिसल सं.61 व पट्टा क्र.सं. 66 फर्जी किया पट्टा जारी,
पीड़ित लकाराम को सरपंच पुत्र व किशनसिंह ने गाली गलौज कर धमकाया
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक आगे पेश होकर दी शिकायत
गोचर भूमि में किए अतिक्रमण के भी कई पट्टे जारी करने अंदेशा,
आखिर फर्जी पट्टा बुक 13 नं से 66 क्र स सकाराम को पट्टा मिला तो 65 फर्जी पट्टे किसको दिए ?
आहोर पंचायत समिति के कवराडा ग्राम पंचायत का मामला ।