Monday, January 13, 2025
Homeशिक्षाराष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेकर लौटे बाल वैज्ञानिक रविन्द्र का...

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेकर लौटे बाल वैज्ञानिक रविन्द्र का हुआ भव्य अभिनंदन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆विधार्थी में ज्ञान के साथ कौशल का होना बहुत जरूरी है – कमल किशोर

भाद्राजून। विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित 31 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेकर लोटे बाल वैज्ञानिक रविन्द्र के स्वागत में भाद्राजून के लोगो ने पलक पाँवड़े बिछाये ।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक व नवाचार एक्सपर्ट हनुमान सिंह बिठू ने बताया कि जालोर जिले से इकतीस सालो के इतिहास में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चोराई के पंचकुटे व्यंजन को पहचान दिलाने वाले बाल वैज्ञानिक का अभिनंदन समारोह राष्ट्रीय युवा दिवस ( विवेकानंद जयंती ) पर अमर ज्योति स्कूल में भाद्राजून थानाधिकारी कमल किशोर सुथार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ । इस मौके सुथार ने संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में आज के समय में प्रत्येक विधार्थी में ज्ञान के साथ कोशल का होना बहुत जरूरी है , जिसका बाल वैज्ञानिक रविन्द्र एक अनूठा उदाहरण है । अंतः विधार्थी को पढ़ाई के साथ विभिन्न सहशेक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है। वही थानाधिकारी ने छात्रो को यातायात व साइबर क़ानून के बारे में भी जानकारी दी । वही नवाचार एक्सपर्ट हनुमान सिंह बिठू ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के बारे में विस्तार से बताया । व बाल वैज्ञानिक रवींद्र ने अपने अनुभव साझा किए । सुरेश सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।बाल वैज्ञानिक रवीन्द्र का उसके सहपाठियों , व्यापार मंडल , टैक्सी यूनियन व ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा राम सर्कल , रामदेव मंदिर ,व भाद्राजून बाजार में भव्य स्वागत किया गया । वही स्कूल द्वारा बाल वैज्ञानिक को गाजे बाजे के साथ माला , साफा व मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर घर तक पंहुचाया गया । वही बाल वैज्ञानिक के सहयोगी वैज्ञानिक मनीष कुमावत व मार्गदर्शक शिक्षक हनुमान सिंह का भी संस्था की और से मेडल व प्रमाण पत्र द्वारा स्वागत किया गया ।इस मोके कल्याण सिंह राठौड़ , गिरधारी सिंह , संतोष दास , शैलेंद्र पूरी , रूपसिंह विजय लक्ष्मी , कानाराम रणजीत सिंह , निर्मला , मंजुला सहित कई सारे अभिभावक ,अध्यापक व छात्र – छात्रायें मौजूद रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन कमलेश कुमार ने किया ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े