तखतगढ़(पाली)।स्वीप प्रोग्राम के तहत नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों ने गुरुवार को मतदाताओं की चुनाव में हिस्सेदारी एवं वोटिंग कार्ड बनाने को लेकर रैली निकली। तख़तगढ़ ईओ नीलकमल सिंह द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवम् नरेगा की महिलाओं की रैली को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । रैली में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को वोटर कार्ड बनाने एवं सभी को मतदान करना आवश्यक हैं।रैली में सामुदायिक संगठक पूजा रावल ,नरेगा जीटीए पदमा बैरवा, नरेगा रोज़गार सहायक विनीता गहलोत, एवम् अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
घूंघट में दिखी चुनावी चर्चा– रैली के दौरान मनरेगाकर्मी होने वाले चुनाव को लेकर चेहरे पर घुंघट में चर्चा कर रही थी।