आहोर ।थाना क्षेत्र के पादरली गांव में देर शाम एक युवक ने धारदार हथियार से सरेआम युवक की नृशंस हत्या कर दी ।
बता दे की मृतक पादरली निवासी किशोर सिंह भोमिया राजपूत है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाइस के बाद शव उठाया और पुलिस में शव मोर्चरी में रखवाया गया । फिलहाल डीएसपी और एएसपी मौके पर है ।पुलिस ने आरोपी सांकलाराम भील को हिरासत में लिया है।उक्त घटना में हथियार कुल्हाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
वही मोर्चरी में बड़ी संख्या में भोमिया राजपूत समाज के इक्कठा हुए और समाज के लोगो ने अपनी मांगों को पूरा नहीं होने पर शव पोस्टमार्टम करने इंकार कर दिया ।जिला कलेक्टर ने माहौल को देखते हुए 24 घंटे हेतु इंटरनेट बंद कर दिया है।
युवक की कुल्हाड़ी से नृसंश हत्या प्रकरण, मांगो को लेकर अड़े समाज के लोग
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -