आहोर ।महंगाई राहत कैंप में थांवला,चवरछा व उन गाँव में आयोजित किए गए। जिसमें कांग्रेसी नेता सवाराम पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी,पूर्व प्रधान भवरलाल मेघवाल, आमसिंह परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनाराम मेघवाल,प.समिति सदस्य रामसिंह राजपूरोहित,मण्डल अध्यक्ष प्रेमसिंह मिठडी,जोगेंद्रसिंह राठौड़, हस्तिमल सुथार, रतनलाल चौधरी,थांवला कैंप के संगठन प्रभारी कल्पेश सुथार,सुरेश चौधरी, अशोक नामदेव चवरछा कैंप के प्रभारी छगनदास वैष्णव,गोपाल देवासी व उन कैंप के खेतसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्रसिंह पाण्डगरा ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।आहोर विधानसभा क्षैत्र के उक्त तीनों ग्रामो में दो दिवसीय कैंप का सुभारंभ उच्च माध्यमिक विधालयो के परिसर में कैंप प्रभारी आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेंद्रसिंह चारण, विकास अधिकारी दिनेश गहलोत,मंशाराम माधव व तहसीलदार हितेश त्रिवेदी द्वारा किया।उक्त कार्यक्रमों में थांवला में सरपंच उर्मिला देवी राजपुरोहित, चवरछा में सरपंच मोहनसिंह राजपुरोहित व उन में मगनलाल राजपुरोहित ने अध्यक्षता की ।जिसमे ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ लिया।
गहलोत ने दी एक करोड़ परिवारों को राहत – पटेल
कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने कैंप स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही।उन्होंने बताया आज कैंप का 26 वाँ दिन है और इस दौरान प्रदेश में आज एक करोड़ परिवारों को क़रीब 4.5 करोड़ से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर गहलोत ने प्रदेश्वासियों को राहत दी है।
गहलोत की योजना ही भारत को विश्व गुरु बना सकती है -जोशी
ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र जोशी ने कहा कि सरकार की कुछ योजनाएं हिमाचल व कर्नाटक में सरकारे बदल सकती है तो उनकी सारी योजनाएं अगर प्रधानमंत्री देश में लागू करे तो भारत को विश्व गुरू होने से कोई रोक नहीं सकता।गहलोत ने धर्म व आस्था के प्रतीक पुजारियों, गौमताओ व मंदिरों के उत्थान के लिए कोई कमी नहीं रखी।इसी क्रम में पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि गहलोत ने लोगो को राहत के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक संबल भी प्रदान किया है।उन्होंने कहा कि गहलोत ने हमे तीनों बार निराश नहीं किया तो हमे भी अगली बार उन्हें निराश नहीं करना है।इसी क्रम में आमसिंह परिहार ने कहा कि गहलोत द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज इन योजनाओं से हर परिवार को लगभग 5000/रुपए की प्रति महीने की बचत होती दिख रही है।जिससे आज हमे हर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है।इस अवसर पर ख़ीमाराम चौधरी, ईश्वर मेघवाल, प्रवीण लुकड़,लक्ष्मणसिंह बुडतरा,पोकरलाल मेघवाल,खीमसिंह राजपुरोहित,मांगीलाल चौधरी,कैलाश डूडसी,बगदाराम प्रजापत, शांतिलाल हीरागर,पुखराज घाँची सहित कई लाभार्थी मौजूद रहे।