–230 बुजुर्गो को चिन्हित किया
– 16 अक्टूबर को होगी होम वोटिंग
तखतगढ़( पाली)।विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर शनिवार को सामान्य पर्यवेक्षक जीवनबाबु के निर्देशन में उपखण्ड कार्यालय सुमेरपुर में रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) सुमेरपुर हरि सिंह देवल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री प्रांजल कंवर, पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर भूपेन्द्रसिंह एवं विकास अधिकारी सुमेरपुर सोहनलाल डारा की उपस्थिति में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय अभ्यर्थीयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेॉ सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार सुमेरपुर द्वारा होम वोटिंग की जानकारी दी गई। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर 80़ एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों का चयन कर उनमे से होम वोटिंग हेतु 230 को चिन्हित किया गया। 16 अक्टूबर को होम वोटिंग होगी। होम वोटिंग के समय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी या एजेन्ट, मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माईको ऑब्जर्वर, विडियोग्राफर की उपस्थिति में दिये गये रूट चार्ट के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया अनुसार होम वोटिंग होगी। अभ्यर्थियों को ब्रेल लिपि बेलेट की जानकारी दी। मतपत्र मय नोटा, सर्विस वोटर्स एवं पोस्टल बेलेट की जानकारी दी गई। बैठक में स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी सुमेरपुर सोहनलाल डारा ने स्वीप की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोस्टर बैनर, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता युथ ध् प्रवासियों से सम्पर्क कर मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत से ज्यादा रखने का लक्ष्य रखा है। घर-घर पीले चावल बाट कर मतदान दिवस 25 नवम्बर 2023 को प्रातः 7बजे से सायं 6 बजे तक मतदाताओं को मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर द्वारा आदर्श आचार संहिता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सहायक लेखा अधिकारी व्यय द्वारा जानकारी दी कि अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार को लेकर किये जाने वाले खर्चों का रजिस्टर संधारित हो रहा है तथा विडियोग्राफी एवं व्यय विभाग द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है। बिना अनुमति के कोई भी अभ्यर्थी वाहन प्रचार सामग्री का उपयोग नहीं करें। व्यय रजिस्टर संधारित रखें। बैनर होर्डिंग नियत निर्देशित स्थान पर संबंधित नगरपालिका या पंचायत कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करवाकर ही लगायें।मतदान दिवस पर सुमेरपुर क्षेत्र के 140 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग होगी। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व लाउडस्पीकर द्वारा चुनाव प्रचार के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।15 अक्टूबर को ईवीएम मशीनें तैयार होगी। जिसमे सभी अभ्यर्थी या ऐजेन्ट उपस्थित रहें। उनकी उपस्थिति में बीयू या सीयू या वीवीपेट तैयार होगी तथा स्ट्रोंग रूम में सील चस्पा होगी। ताकि मतदान शत प्रतिशत हो।