आहोर। विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विभिन्न गांवों का जनसंपर्क दौरा किया। कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक प्रत्याशी राजपुरोहित ने अलग अलग गांवों का दौरा कर जनता से कमल के निशान पर वोट देने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी ने जन सभाओं को संबोधित कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया और 25 नवंबर को भाजपा का पक्ष में मतदान की अपील की। भाजपा प्रत्याशी ने बुधवार को जनसंपर्क के दौरान कुआरडा,भाद्राजून,भाद्राजून ढाणी, मेवासा, गोविंदला, पीपरला की ढाणी,छापरिया, सेलडी,बांकली,बांकली ढाणी,तोड़ती,रातानाडा, रेवड़ कलां, घाणा, बरवा,बरवा ढाणी और बिजली आदि गांवों का दौरा किया, जिसमें लोगों का अच्छा जन समर्थन मिला है ।वहीं कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।