लालसिंह धानपुर ने महंगाई राहत कैंप व प्रसाशन गाँवो के संग अभियान शिविरों में किया दौरा
आहोर/जालोर – महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गाँवो के संग अभियान आहोर उपखंड के थांवला, चवरछा गाँव में आयोजित हुआ।
जिसमें कांग्रेस नेता लालसिंह धानपुर ने राजस्थान सरकार की ओर से चलाये जा रहे “प्रशासन गांवों के संग अभियान” एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप महत्वपूर्ण घोषणाओं के द्वारा जनता को महंगाई में दी गई राहत को आम जनता तक पहुचाने के उद्देश्यों से प्रारंभ किये गए महंगाई राहत शिविर का आहोर पंचायत समिति के अंतर्गत थांवला, चवरछा, पावटा गांवों में चल रहे शिविरों का दौरा किया।
जिसमें कांग्रेस नेता लालसिंह धानपुर, हस्तिमल सुथार थांवला, गजेन्द्रसिंह डोडियाली, पंचायत समिति सदस्य व थांवला कैंप के संगठन प्रभारी कल्पेश सुथार, कैंप प्रभारी आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेंद्रसिंह चारण, आहोर विकास अधिकारी मंशाराम माधव, चवरछा सरपंच मोहनसिंह राजपुरोहित चवरछा, थांवला ग्राम विकास अधिकारी सांवलाराम राठौड़ ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
जिसमे ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ लिया।
हस्तीमल सुथार थांवला ने बताया कि कांग्रेस नेता लालसिंह धानपुर ने विभिन्न गांवों में चल रहे शिविरों का दौरा कर जनता को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता को जो सीधा लाभ दिया गया उसके बारे में जानकारी दी तथा लोगो से अपील कर कहा कि एक भी सदस्य किसी भी योजना से वंचित नही रहे तथा ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ लेवे तथा ओर लोगो को जागृत करे।
वही उन्होंने कैंप स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही।
लालसिंह धानपुर ने शिविरों में कार्य कर रहे क्रमिको से भी संवाद कर कहा कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, क्रमिक भी आम जनता से सामंजस्य स्थापित कर आपसी समन्वय से कार्य करे। गहलोत द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से लगभग 5000 रुपए की प्रति महीने बचत होने से हर परिवार में ख़ुशी देखने को मिल रही है। इस बार गहलोत सरकार ने आमजन व किसानों के लिये बिजली में बड़ी राहत प्रदान की है ।
कांग्रेस नेता गजेन्द्रसिंह डोडियाली ने कहा कि लाभार्थी शिविर में रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं जिससे योजना का फायदा मिलेगा । मण्डल अध्यक्ष हस्तीमल सुथार थांवला ने कहा कि गहलोत सरकार ने इस बार हर वर्ग को साधते हुए आम जन को अपेक्षा से ज़्यादा राहत दी है।
थांवला, चवरछा में लोगो ने लालसिंह धानपुर को मिलकर मुख्यमंत्री का आभार जताया, तथा वृद्धजनों ने बुजुर्गों के “श्रवण कुमार” बनने पर अशोक गहलोत को शतायु होने का आशीर्वाद दिया। वही उपस्तिथ लोगो ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सरकार की इस तरह की योजना अपने आप में एक मिशाल साबित हुई है।
इस दौरान शिविर में चवरछा सरपंच मोहनसिंह राजपुरोहित चवरछा, थांवला ग्राम विकास अधिकारी सांवलाराम राठौड़, चवरछा ग्राम विकास अधिकारी सिद्धनाथ राम, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश सिंह राजपुरोहित, हरजी ग्राम विकास अधिकारी बुधाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य कल्पेश सुथार, ग्राम विकास अधिकारी सावलाराम राठौड़, हस्तीमल सुथार थांवला, रमेश गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता लखमाराम मेघवाल, विद्युत विभाग से जेईएन दीपक सोलंकी, भगवानाराम सीसीए, प्रधानाध्यापक जोग सिंह राजपुरोहित, चंपालाल सोलंकी, पंचायत शिक्षक रतन सिंह, जेठू सिंह, नरेंद्र कुमार, कंचन बारूपाल, दानाराम गर्ग सहायक कृषि अधिकारी गुड़ा बालोतान, ए एन एम सरिता स्वामी, चम्पालाल मीणा, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार, बाबू लोहार, भरत कुमार, वार्ड पंच भवर लाल मीणा, विरकाराम देवासी, आंगनवड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।