मंत्री बनने के बाद पहली बार अधिकारीयों के साथ की बैठक
चिकित्सा और पेयजल व्यवस्था को सुधारने हेतु मंत्री ने दिए निर्देश
सिरोही (रमेश टेलर )सिरोही विधानसभा सीट से जीत हासिल कर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बने ओटाराम देवासी आज दुसरे दिन भी सिरोही ज़िले के दौरे पर रहे ।मंत्री देवासी सवेरे 11 बजे कलेक्ट्री स्थित आत्मा सभागार पहुंचे, जहां जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की ।बैठक के दौरान मंत्री ओटाराम देवासी ने जिले की चिकित्सा सेवाओं और पेयजल सेवाओं को त्वरित गति से सुधारने के स्पष्ट निर्देश दिए ।जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में फैली अवस्थाओं को लेकर मंत्री देवासी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि 10 दिनों के भीतर भीतर हालात नहीं सुधरे तो संबंधित आधिकारी अंजाम भुगतने को तैयार रहे ।इसके अलावा 32 नाला परियोजना से वंचित सिरोही तहसील के 30 से ज्यादा गांवों को जोड़ने हेतु योजना बनाकर राज्य सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए ।इसके साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यों और आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर नए विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए ।इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, रेवदर विधायक मोतीराम कोली, सिरोही प्रधान हसमुख कुमार सहित कई आधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।