सिरोही- (रमेश टेलर) अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर शुक्रवार को जावाल में राम भक्तों की टोली निकल पड़ी और नगर के घर घर जा कर पीले अक्षत वितरण किये।
इस दौरान राम भक्तों की टोली ने नगर के सभी देवस्थानों समेत घर घर में पीले अक्षत के साथ रामजी के पत्रक वितरण किये, पीले अक्षत वितरण को ले कर राम भक्तों में काफी उत्साह नजर आया साथ ही हनुमानजी की वेशभूषा धारण कर युवा शामिल हुये, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। , 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामचन्द्र भगवान की प्रतिष्ठा को ले कर पूरे जावाल के मंदिरों समेत बाजरो में रंग बिरंगी रोशनी करने, मंदिरों में एलईडी लगाने, रामधुन करने, व घरों में दिपक लगाने की तैयारियां भी जोरो से चल रही हैं। इस ऐतिहासिक दिवस को यादगार बनाने के लिए क्षेत्र के हर गांव कस्बे में रामभक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे है।