Monday, December 23, 2024
Homeहलचलआईएफडब्ल्यूजे का जिलास्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

आईएफडब्ल्यूजे का जिलास्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही ज़िला कार्यकारिणी का हुआ गठन

जिले के ब्लॉक अध्यक्षों एवं महासचिवों की भी हुई नियुक्ति

सिरोही  (रमेश टेलर) पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की जिला स्तरीय बैठक रविवार को स्वरूपगंज टोल प्लाजा के समीप निजी होटल में प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रमसिंह करनोत एवम दिनेश बोहरा के आतिथ्य में आयोजित हुई ।

बैठक में रोहिड़ा सरपंच एवं भाजपा नेता पवन राठौड़, कांग्रेस नेता कन्हैया लाल अग्रवाल, जयकेश अग्रवाल के विशिष्ठ आतिथ्य, एवं जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत की अध्यक्षता में अयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथि सत्कार के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रमसिंह करनोत ने कहा कि हम एकजुट रहकर संगठित रहकर उत्कृष्ट पत्रकारिता कर सकते हैं, साथ ही संगठित रहकर हम हमारे हक और अधिकार भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि
पिछले 4 वर्षों से हमारा संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून और अधिस्वीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण की की लड़ाई सरकार से लड़ रहे हैं। हम एकजुट रहकर ही हमारे ये बड़े अधिकार सरकार से प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश बोहरा ने संबोधित करते हुए कहा कि पद के लिए नहीं हमें हमारे अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए संगठन को मजबूत करना होगा।
इस दौरान रोहिड़ा सरपंच पवन राठौड़, कांग्रेस नेता कन्हैया लाल अग्रवाल, जयकेश अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए पत्रकारों को चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि सच को आमजन तक लाना और मुसीबत में फंसे व्यक्ति की आवाज को बुलंद करना पत्रकार का दायित्व हैं और आप सब उसे भली भांति निभा रहे हैं।
बेठक में जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत ने पत्रकार साथियों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने एवं हर कार्य में आगे बढ़कर कार्य करने का आव्हान किया।
बैठक को वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा, रमेश टेलर, मोहन देशप्रेमी, राहुल रावल, हेमंत अग्रवाल विक्रम रावल सहित कई पत्रकार साथियों ने भी संबोधित किया।
तो वही युवा पत्रकार तुषार पुरोहित ने मंच संचालन किया।
बेठक के दूसरे शरण मे जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत ने नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिनका अध्यक्ष के हाथों फूलमाला साफा व मोमेंट दे कर अभिनंदन किया, इस दौरान जिलेभर से पत्रकार मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े