तखतगढ़ (पाली)। नगर के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के रंग मंच पर 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गये।
बालक बालिका ओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दी। समारोह में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष ललित मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार शंभूसिंह रहे।इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रांकावत, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष मनोज नामा, ईओ नीलकमल सिंह राणावत,प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर अतिथियों ने परेड निरिक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। वही,बालक बालिकाओं ने परेड सलामी एवं व्यायाम प्रदर्शन किया गया ।संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के यशस्वी एवं साथी ने झंडा गीत.. गाया। संघवी मंगी बाई राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के पायल व साथी ने केसरिया बालम…,महात्मा गाँधी.राजकीय विधालय की पुष्पा व साथी ने सारे जहाँ से अच्छा..,होली क्रॉस पब्लिक स्कूल के निशा व साथी ने रूणिचा रा राजा …,डिफेस सेकण्डरी स्कूल की मोक्षा त्रिवेदी ने भाषण दिया।इस मौके संघवी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल सुथार स्वागत उदबोधन दिया। समारोह मे संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की दीपिका व साथी ने इतिहास का आईना की प्रस्तुति दी।यूरो किड्स की हेतवी व साथी ने मेरे घर राम आये हैं…,अभय नोबल्स की भव्य व साथी ने स्कूल चले हम…,राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर तीन की पूजा व साथी ने सारे जहाँ से अच्छा…, महावीर बाल विद्या मंदिर की टीना प्रजापति ने भाषण दिया। इस मौके पर राय गाँधी आर्दश विद्या मंदिर के निर्मल व साथी ने शिव ताडव..,टैगोर पब्लिक स्कूल की
मयूर व साथीने आरम्भ है प्रचण्ड.., कार्मिक व प्रतिभा ओ का सम्मानित किया गया। समारोह ने होली क्रॉस पब्लिक स्कूल की कृष्णा व साथी ने हनुमान चालीसा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।अभय नोबल्स की ऋषिराज व साथी ने मेरे देश की धरती…,संघवी मंगी बाई राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की मीना व वर्षा ने कान्हा सो जा जरा.. पर नगरवासियों को खूब दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर किया।
संघवी मंगी बाई राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तेंवर ने आभार जताया।
कन्या महाविद्यालय में फहराया तिरंगा-कन्या महाविद्यालय में नोडल अधिकारी भजन लाल के सानिध्य में ध्वजा रोपण किया गया। इसी प्रकार,गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जवाई खण्ड कार्यालय व जवाई बांध पर सहायक अभियंता रोहित चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। चौधरी ने समस्त स्टाफ को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और सबको मिलकर अपने संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई और अपने महान लोकतंत्र को और मज़बूत बनाने और संविधान के आदर्शों को ह्रदय में सजोकर रखने की अपील की। ध्वजारोहण कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया , सहायक प्रशानिक अधिकारी श्री पृथ्वीसिंह राणावत , सुराराम, भगवतसिंह व विक्रम मीना आदि उपस्थित रहे।