पाडीव के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में वार्षिकोत्स्व धूमधाम से मनाया
सिरोही- रमेश टेलर
निकटवर्ती पाड़ीव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में वार्षीकोतस्व एवं पुरुस्कार वितरण समारोह कर्तल-2024 का शुभारम्भ राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित,उप प्रधान नारायण सिंह देवल,सरपंच देशाराम ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित क़र कार्यक्रम शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं द्वारा रंगारंग,सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। एवं कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं राज्य स्तर खेल में भाग लेने वाले छात्रों को राज्यमंत्री देवासी के हाथो पारितोषक प्रदान क़र सम्मान किया. उसके बाद विधालय परिवार की ओर से अतिथि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित समेत अन्य अतिथियों को साफा,मोमेंटो व मालयार्पण क़र सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह पीयूष जैन,कालिदास ओझा, सुरेश पुरोहित,खींमाराम प्रजापत,चौथाराम प्रजापत,पूर्व उपसरपंच लक्ष्मणराम माली,सुरेश माली,खेतसिंह भाटी,कमलसीह दहियावत,कमलेश राणा,पूर्व सरपंच जोगाराम मेघवाल का राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के हाथो साफा,माला व स्मृति चिन्ह भेट क़र सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओटाराम देवासी ने सिरोही जिले वाशियो का आभार प्रकट किया जिन्होंने 36 कौम ने उन्हें 36 हजार वोटो से विजयी बनाया एवं उन्होंने कहा की बजट सत्र के बाद जिले में विकास की कोई कमी नहीं रखेंगे। राज्यमंत्री देवासी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं द्वारा शानदार प्रस्तुति देने पर उनकी प्रशंसा क़र उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। इसी कड़ी में प्रधानाचार्य हितेश कुमार लुहार ने अतिथियों,भामाशाहो व विधालय के सभी शिक्षको आभार जताया।
इस दौरान विद्यालय परिवार सदस्यो के साथ काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।