- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- सिरोही। रमेश टेलर बरलूट थाना क्षेत्र के झाड़ोली वीर में आंजना चौधरी समाज ने द्वारका प्रसादी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन हुआ जिसमें क्षेत्र के विधायक संयम लोढा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, शिवंगज प्रधाण प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा, कैलाश रावल, मुकेश पुरोहीत रमेश पुरोहीत, मीडिया प्रभारी विसराम सुथार, पुनाराम पुरोहीत समेत जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर सभी को द्वारकाधीश के दर्शन करने व प्रसादी आयोजन की बधाई दी।
इस दौरान झाड़ोली वीर के चौधरी समाज के लोगो ने रंगबिरंगी पोशाक धारण कर पांडाल में द्वारकाधीश के दर्शनार्थियों का समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया, आयोजन में शरीक हुए जनप्रतिनिधियों का समाज के बंधुओ ने साफा व फूलमाला पहना कर स्वागत किया। और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
- Advertisement -