आदिवासी आर्टिस्ट प्रिया मेवाड़ी हल्दीघाटी ने किया भवाई नृत्य
आहोर । राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर चंद्र विलास भवन माधोपुरा मे धूमधाम से वार्षिक समारोह मनाया गया। प्रधानाचार्य तगाराम ने बताया की समारोह क़े मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व विशिष्ट अतिथि एस डी एम कुसुम लता चौहान व सुजाराम प्रजापत अध्यक्ष नगरपालिका आहोर, लक्ष्मी मीना जिला परिषद सदस्य जालोर सहित अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। छात्रावास अधीक्षक कपूराराम मीना कार्यक्रम संचालन कर्ता ने बताया की कार्यक्रम से अवसर पर कार्यक्रम क़े दौरान सभी भामाशाह का मुख्य अतिथि व SDM अधिकारी द्वारा सम्मान किया गया व बालिका आश्रम छात्रावास आहोर, स्थानीय विद्यालय आहोर क़े बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व आदिवासी महिला प्रिया मेवाड़ी हल्दीघाटी द्वारा भवाई नृत्य व आदिवासी नृत्य पेश किये गये।
विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित कर बताया की आदिवासी समाज आवासीय विद्यालय मे सरकार सुविधा लेकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते है और सरकारी नौकरियो मे अपनी भागीदारी प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम क़े दौरान मिश्राराम मेघवाल समाज सेवी बंसीसिंह पंचायत सदस्य आहोर, मीठा लाल मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि भेसवाड़ा, अमृतलाल देवासी समाज सेवी हरियाली, डॉ विजय मीना MD मुख्य चिकित्सालय जालोर, छोगाराम मीना सेवानिवृत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, टीमाराम मीना समाज सेवी, नारायणलाल मीना अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति आहोर, सुरताराम मीणा सरपंच प्रतिनिधि, जयंती लाल माली संस्कार विद्यालय माधोपुरा अचलेश्वर राणा व भामाशाह सोहन लाल मीना अध्यापक वलदरा, वगताराम मीना ठेकेदार शखवाली, बाबूलाल मीना पांचोटा, किशन मीना मालपुरा, भवर लाल मीणा नया बेदाना, ताराराम मीना बादनवाडी, आदाराम मीणा, मांगीलाल मीणा छोगाराम राणा अरनाय, प्रतापराम मीना, किशोर मीणा आतिथिगण मौजूद रहे |विद्यालय स्टाफ पुखराज मीना, शिल्पी मेडम, सवाराम, व अन्य छगनलाल मीणा ग्राम विकास अधिकारी, भूबाराम मीणा, भवर लाल GEN PWD आहोर, मांगीलाल मीना हरजी, श्रवण मीना, शिव कुमार, गलबाराम मीना, कालूराम, कांतिलाल, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन पर प्रधानाचार्य तगाराम ने आभार व्यक्त किया ।