भामाशाहों ने दिल खोल कर दिया दान, आवश्यक सुविधाओ से पूर्ण होगी नन्दी गोशाला
क्षेत्र की सबसे बड़ी एवं ऐतिहासिक होगी नन्दी शाला
सिरोही – (रमेश टेलर) जावाल नगरपालिका क्षेत्र के कृष्णावती नदी किनारे भामाशाहों के सहयोग से बनी श्री चामुंडा नन्दी गोशाला का उद्घाटन सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभवेला में होगा। उद्घाटन को ले कर शुबह नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जो मुख्य मार्गो से होते हुये नन्दी शाला पहुंचे के साथ ही गोवंशों को प्रवेश दिया जायेगा।
वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण सुथार ने बताया कि श्री चामुंडा नन्दी शाला को भव्य व सभी सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए भामाशाहो ने दिल खोल कर दान किया, उन्होंने बताया कि यह नन्दी शाला क्षेत्र की सब से बड़ी व ऐतिहासिक होगी।
अध्यक्ष हिम्मत माली ने बताया कि गोशाला के उद्घाटन से पहले दो दिवसीय गो कथा का आयोजन रखा गया जिसमें प्रशानिक संत श्री हरि कृष्ण प्रभु राकेश पुरोहित ने कथा का वाचन किया जिसका आसपास क्षेत्र से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कथा रसपान किया।
कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताय की नन्दी शाला के उद्घाटन को लेकर आसपास के क्षेत्र समेत सभी भामाशाहों को निमंत्रण पत्रिका भेज कर आमंत्रित किया गया है। साथ उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
भव्य नन्दी शाला के उद्घटान के अवशर पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें गायिका देविका रेबारी एंड पार्टी के साथ दूसरे दिन प्रवीण सूर्यवंशी व टीणा एंड पार्टी ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसका देर रात तक श्रद्धालुओं ने खूब लुफ्त उठाया
नन्दी गोशाला की शरुआत होने से क्षेत्र में घुम रहे करीब 500 आवारा गोवंश को नंदी गोशाला रखा जाएगा जिसमे गोवंशों को चारा, पानी, चिकित्सा समेत सभी सुविधाए उपलब्ध होगी।