आहोर । आराधना डिग्री कॉलेज में हर वर्ष की भांति “ आगाज-वार्षिकोत्सव 2024″ का आयोजन किया गया।
जिसमें अतिथियों द्वारा विद्यादायिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित , डॉ गोपीकिशन चितारा प्राचार्य, नगरपालिका अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत एवं अतिथि भामाशाह जयंतिदास वैष्णव बालवाडा, डॉ.मंजू मेघवाल , चवरछा सरपंच मोहनसिंह राजपुरोहित , प्रधानाचार्य धनराज छीपा, व्याख्याता सुरेशचन्द्र दवे, हुकमाराम प्रजापत, किशोर सिंह, निदेशक महोदय हीरालाल राठौड़ एवं अध्यक्ष पुखराज परमार,अध्यक्ष (आराधना शिक्षण संस्थान) द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। रमेश कुमार सुथार ने बताया कि कार्यक्रम में परीक्षा परिणाम एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह,मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र –छात्राओ द्वारा देशभक्ति व राजस्थानी लोकगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । महाविद्यालय वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया। भामाशाह जयंतिदास वैष्णव द्वारा परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मैडल द्वारा सम्म्मानित किया गया l
वार्षिकोत्सव के अंत में एम ए अंतिम वर्ष,बी एससी अंतिम वर्ष एवं बी ए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया l
इस कार्यक्रम में , हिमताराम मेघवाल, प्रकाश सेन, किशोर चौधरी(ABVP),रमेश कुमार टेलर (ABVP),धीरज परिहार,विनोद कुमार,गोपाराम माली, ,उत्तम कुमार,दिनेश कुमार ,यशवंत कुमार,विनोद कुमार,भरत कुमार, खेतेश्वर विजयदान चारण, लीलाराम , सुरेश कुमार,जोगा राम,रमेश कुमार,बसन्ती देवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l