Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रममाउंटआबू की जनता ने गर्मजोशी से किया वैभव का स्वागत, युवाओं में...

माउंटआबू की जनता ने गर्मजोशी से किया वैभव का स्वागत, युवाओं में दिखा सेल्फी का क्रेज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर/सिरोही।  लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत बुधवार को माउंट आबू क्षेत्र के निवासियों से मिले और उनसे संवाद किया। बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

ग्रामीणों ने वैभव के टीका लगाकर आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान युवाओं में वैभव के साथ सेल्फी का क्रेज दिखा। वैभव ने अपने जनसंपर्क के दाैरान खाखरवाडा, काछौली, पंच देवल, अचपूरा, नागपुरा, भारजा, भीमाना, वाटेरा, रोहीडा, वासा, वालोरिया, पानिया, माण्डवाडा देव, भूला और भावरी सहित 50 से अधिक गांवों के लोगों से संवाद किया। उन्होंने गांव काछोली में नीलकंठ महादेव मन्दिर में दर्शन कर क्षेत्र की विकास की प्रार्थना भी की।

◆ चिरंजीवी के 25 लाख के स्वास्थ्य बीमा को ठंडे बस्ते में डाला
जनसंपर्क के दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि भाजपा के सांसद 20 साल से इस क्षेत्र से चुनाव जीतते आ रहे हैं, लेकिन उनके पास विकास के नाम पर एक योजना भी योजना का नाम गिनाने के लिए नहीं है। भाजपा शासन में बीमार होने पर लोगों के घर, खेत और जमीन बिक जाती थी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद अशोक गहलोत जी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आए, जिसके तहत सभी वर्गों के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता था। इस योजना के चर्चे देशभर में हुए, इसे मॉडल योजना माना गया।

दूसरे राज्यों में भी चिरंजीवी जैसी योजना शुरू करने की मांग हाेने लगी, लेकिन प्रदेश में भजपा की सरकार आने के बाद इस योजना को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया। कांग्रेस सरकार ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु पशु बीमा, घरेलू और कृषि कार्यों के लिए मुफ्त बिजली की योजनाएं चलाईं। जरूरतमंद लोगों को आर्थिक संबल मिले इसलिए सामाजिक पेंशन दी गई।

◆ 11 अप्रैल को भीनमाल के गांवों में करेंगे जनसंवाद
वैभव गहलोत गुरुवार को भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के पुनक, रामसीन, मुडतरा, थुर, भरूडी, तवाव, लुर, बासडा धनजी, मोदरा, सेरणा, धानसा, बोरटा, पादरा, नरता सहित 50 गांवों में लोगो से मुलाकात करेंगे और संवाद करेंगे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े