◆ भगवाम्य हुआ सिरोही शहर
सिरोही – (रमेश टेलर )रामनवमी का पर्व सिरोही समेत क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया सिरोही में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में श्री राम झरोखा प्रांगण से शहर के मुख्य मार्गो से शुरू हुई पुज्य संत शिरोमणि महात्माओ के सानिध्य शोभायात्रा का शहर में जगह जगह भगवान श्री राम जी की विशाल दर्शनीय मूर्ति पर शहर के धर्मप्रेमी भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
शोभायात्रा में विभिन्न समाजों की झांकियों एवं मधुर भजनों से भक्तिरस बहाती महिला मण्डल
शोभायात्रा में शामिल रथों पर सवार पुज्य संत शिरोमणि श्री लेहरभारती महाराज पुज्य संत श्री भजनारामजी महाराज पुज्य संत श्री पागलबाबाजी पुज्य संत श्री सीताराम जी समेत संत महात्माओं का आर्शीवाद रहा सरजावाव दरवाजे पर भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा आगमन पर सड़क के दोनों किनारे खड़ी जेसीबी के उपर से कुम्हारवाडा कपडा एसोसिएशन माधोसिंह आकुना और उनके सहयोगी शोभायात्रा पर फुलों की लगातार वर्षा कर आनंद ले रहे थे
सरजावाव दरवाजे के बाहर लगे स्टेट पर सिरोही विधायक राज्यमंत्री ओटाराम देवासी एवं सिरोही जालोर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी एवं भाजपा नेता कार्यकर्ता लगातार शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
चौधरी शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान श्री राम के जयकारे लगाते नजर आये
जन्मोत्सव पर शोभायात्रा में भक्तों का भारी जनसैलाब राम के जयकारे लगाने के साथ डीजे बैण्ड पर नाचने का युवक युवतियों को भक्तिरस में गोता लगाते देखा गया
शोभायात्रा में गैर नृत्य में पारंगत विशेष अनुभवी लोगों की टीम ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करतें रहे
शांति व्यवस्था के लिए पुलिस उप अधीक्षक, थाना अधिकारी समेत पुलिस के जवान तैनात नजर आएं।
तो वही जावाल नगर में भगवान राम की पालकी निकाली जो ठाकुर द्वारे से रवाना हो कर मुख्य मार्गो से होते हुए हनुमानजी मंदिर पहुंची इस दौरान विशेष पूजा अर्चना के बाद पालकी पुन निज मंदिर पहुंची। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाते हुए तो युवा जय श्री राम के नारे लगाते शरीक हुए।