Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमदो दिवसीय सरिया देवी मेले के दूसरे दिन अतिथियों एवं भामाशाह सम्मान...

दो दिवसीय सरिया देवी मेले के दूसरे दिन अतिथियों एवं भामाशाह सम्मान समारोह के साथ समापन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

समाज में व्याप्त कुरीतियों मिटाकर होने वाले खर्च को शिक्षा के क्षेत्र में लगाने से ही समाज उत्थान संभव 

तखतगढ 25 मई ।(खीमाराम मेवाडा) समाज में व्याप्त सामाजिक कार्यों एवं मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों मिटाकर उसमें होने वाले खर्च को शिक्षा एवं धार्मिक क्षेत्र में लगाने से ही समाज का उत्थान संभव है। आज युग बदल रहा है। और समय के अनुसार आज दुश्मन से संकल्प ले की अपनी गाढी कमाई का धन शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करोगे तो हर परिवार में बेटी हो या बेटा आईएएस आईपीएस बनेगा तब जाकर समाज का भला होगा। और राजनीति के क्षेत्र में भी भाग लेकर निष्ठावान से कार्य कर आगे बढ़ सकते हैं। यह बात बुधवार को तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजरते एनएच 325 पर आहोर तहसील के मादड़ी प्याऊ मेन हाईवे पर मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री 48 पारा कुमावत युवा शक्ति संगठन द्वारा पहली बार आयोजित दो दिवसीय सरिया देवी माता के विशाल मेले के दूसरे दिन आयोजित अतिथि एवं भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने अपने उद्बोधन में कही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो नेता समाज को जातियों में बांटने का कार्य कर रहे हैं वह कभी समाज का भी भला नहीं कर सकते। राज्यमंत्री ने नशा मुक्ति पर भी जोर देते हुए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे, महंगाई राहत शिविरों में भी आमजन को विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली राहत को लेकर भी शिविरों में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया है। इसी तरह पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने कहा समाज में हर छोटी बड़ी बात को जाजम के नीचे दबा कर समाज की एकता को संगठित करना होगा। आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने कहा युवा संगठन की एकता से ही सबसे बड़ा समाज संगठित होता है। इसी तरह मंचासीन कई वक्ताओं ने कोलंबो दिव्या। से पूर्व अतिथियों के हाथों श्री सरिया देवी माता तस्वीर के आगे दीपक प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

—- राज्यमंत्री से 33 केवी विद्युत लाइन हटाने की रखी मांग, बुधवार को आयोजित समारोह के दौरान मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति के के शिष्टमंडल द्वारा मंच पर ही राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर एवं पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल को एक ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि एनएच 325 पर आहोर तहसील के मादड़ी प्याऊ मेन हाईवे पर मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति की भूमि के बीच गुजर रही विद्युत विभाग की 33 केवी विद्युत लाइन गुजरने से भवन निर्माण में समस्या उत्पन्न हो रही है। उक्त 33 केवी विद्युत लाइन को हटाने के बाद ही समाज का भवन निर्माण करना संभव है। जिससे राजस्थान सरकार से मांग कर हटाने मैं सहयोग करने की मांग की है।

बुधवार को आयोजित अतिथि एवं सम्मान समारोह के अवसर पर श्री मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति एवं समाज के युवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर समारोह के विशिष्ट अतिथि आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, प्रेसिडेंट जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बीकानेर के दीनदयाल कुमावत, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, आहोर उपप्रधान अमृत लाल प्रजापत, जिला परिषद सदस्य जालोर के मांगीलाल प्रजापत, सरपंच जोड़ा जयंती लाल कुमावत, सरपंच बलराई केसाराम कुमावत सभी अतिथियों का साफा एवं माला पहना कर सरिया देवी माता की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। मौके पर अतिथियों के हाथों आयोजन करता मारू कुमार समाज युवा शक्ति संगठन के सभी पदाधिकारियों का साफा एवं माला पहना कर सरिया देवी माता की तस्वीर भेज कर सम्मान किया गया। मंच संचालन जालौर के व्याख्याता नरपत आर्य ने किया। युवा संगठन कार्यकर्ताओं ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में महा प्रसादी के बाद मेला समापन हुआ।

— यहां राज्यमंत्री गेदर का यूथ कांग्रेस एवं कांग्रेस कमेटी तख़तगढ़ ने किया स्वागत, राजस्थान सरकार के शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री डूंगररामजी गेदर का मादडी सामाजिक कार्यक्रम मे जाते समय तख़तगढ़ यूथ कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष एवं यूथ कांग्रेस सुमेरपुर विधानसभा महासचिव यशपाल रावल के नेतृत्व मे पावटा सर्किल पर ऐक निजी होटल पर राज्यमंत्री का माला एवं साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया एवं संगठन संबंधित चर्चा की जिसमे जिला सचिव तगाराम हिरागर, मनोनीत पार्षद पेमाराम माली, नगर उपाध्यक्ष खीमाँराम मेघवाल, मिडिया प्रभारी रमेश माली, sc प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेश मकवाना, प्रवीण कुमावत, पार्षद विक्रम खटीक, बरकत सिलावट,रणछोड़ कुमावत एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े