आहोर । क्षेत्र के बागरा गांव में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित हुआ शिविर में मंडल अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल खीमाराम चौधरी सरपंच सत्य प्रकाश प्रवीण लुकड व कैंप में नायब तहसीलदार गेनाराम भुंगरीया भु.अ. निरीक्षक मनोहर सिंह ने कैंप में लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन के मीटर हाथों हाथ प्रदान किए।इस अवसर पर कांग्रेस नेता खीमाराम चौधरी ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान कैंप में उपस्थित लोगो ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सरकार की इस तरह की योजनाएं राम बाण साबित हो रही है ।इस तरह का माहौल हमने पहले कभी नहीं देखा। मंडल अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने कहा कि गहलोत साहब की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जन के लिए वरदान साबित हो रही है इसका लाभ हर वर्ग मिल रहा है गहलोत ने इस बार आशा से अधिक आम जन को राहत दी है जैसे हर घर 100 युनिट बिजली फ्री किसानों को 2000 युनिट फ्री । गैस सिलेंडर 500रु में फ्री राशन 125 दिन रोजगार 1000 रु बेरोजगारी भत्ता 10 लाख चिंरजीवी दुर्घटना बीमा 25 लाख चिंरजीवी बीमा 1000 प्रति माह पेंशन मिलेगी पशुओं में गाय के साथ भैस का बीमा सराहनीय है जिसका सीधा लाभ किसान भाइयों को मिलेगा।