Monday, December 23, 2024
Homeधार्मिकश्री उज्जैनी वीर मोमाजी धाम चौपानाड़ी रोड़ला का दशम वार्षिक मेला महोत्सव...

श्री उज्जैनी वीर मोमाजी धाम चौपानाड़ी रोड़ला का दशम वार्षिक मेला महोत्सव की तैयारियां पुर्ण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

19जून की रात्रि विशाल भजन संध्या एवं 20जून को शोभायात्रा व महाप्रसादी

◆ मेला महोत्सव का होगा आयोजन -कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत

◆मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी , विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, प्रधान संतोष कंवर सहित अतिथियों व संत-महात्माओं का होगा सानिध्य

आहोर । (एस के रोडला)उपखंण्ड क्षैत्र के ग्राम रोड़ला से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित उज्जैनी वीर मोमाजी धाम चौपानाड़ी रोड़ला में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय मेला महोत्सव का आगाज दिनांक 19व 20जून 2024 का आयोजन होगा। श्री उज्जैनी वीर मोमाजी धाम चौपानाड़ी रोड़ला मेला ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पोलाराम बोराणा ने बताया कि श्री उज्जैनी वीर मोमाजी धाम चौपानाड़ी रोड़ला के दो दिवसीय मेला महोत्सव के तहत दिनांक 19जून 2024बुधवार की रात्रि को एक शाम उज्जैनी वीर के नाम विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें भक्ति संध्या के ख्याति प्रसिद्ध कलाकार जीवाराम , पदमाराम देवासी एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं मंच संचालन शंकरलाल परमार करनवा द्वारा किया जाएगा। वहीं समारोह में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति आहोर प्रधान श्रीमती संतोष कंवर, समाजसेवी श्रीमती बंसती देवी खीमावत ट्रस्ट रानी,ठा.सा.महेशसिंह , अध्यक्ष माधोसिंह राठौड़, सरपंच हुकमसिंह राठौड़ एवं संत सांनिध्य के रूप में हेमशाही मंठ कंवला मठाधीश हरिपुरीजी महाराज,सुभद्रा माताजी गौशाला भाद्राजून के संतोष भारती महाराज,रामदेवरा कवराड़ा के मठाधीश लक्ष्मणगिरी महाराज,गादिपति मामाजी धाम गुड़ा मांगलियान के महेन्द्र सिंह राणावत,मामाजी उपासक तलसाराम देवासी व मालाराम देवासी की मौजूदगी में आयोजन होगा । वहीं दिनांक 20जून 2024को संतों के सानिध्य में वरघोड़ा व ध्वजा एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। वहीं मेला महोत्सव कमेटी द्वारा मेला की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मुम्बई,पुना , अहमदाबाद सहित अलग-अलग राज्यों से आए प्रवासी बंधु भी मेला महोत्सव में हिस्सा लेने। वहीं आसपास के दर्जनों गांवों से आस्था जनसैलाब मोमाजी धाम चौपानाड़ी के दृशन कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना करेंगे। वहीं मंदिर परिसर को आर्कषित रंग बिरंगी रोशनी से संजोया गया है। वहीं मेला में विभिन्न बोलियों के चढ़ावे भी बोले जाएंगे ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े