Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनभष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की ओर से तखतगढ़ में आयोजित बैठक में आमजन...

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की ओर से तखतगढ़ में आयोजित बैठक में आमजन को किया रिश्वत लेना व देना पर जागरूक

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ | (नरेंद्र मीणा)तखतगढ़ नगर पालिका सभा भवन में बुधवार को शाम को भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो के डीजी रवि प्रकाश मेहरडा एवं पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सजग ग्राम योजना/जन जागरुकता/ जन संवाद कार्यक्रम के तहत पाली एसीबी चौकी प्रभारी खीमसिह ने जीरो टेलरेन्स के तहत रिश्वतखोरी के प्रति जागरुक कर लोगो को भ्रष्टाचार के मामलो को एसीबी कार्यालय में पेश होकर शिकायत करने का आह्वान किया।उन्होंने बैठक में सरकारी स्तरीय रिश्वत मांगे जाने को लेकर सावचेत किया ।

उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विभाग के 1064 नंबर भी बैठक में बैनर के जरिए साझा किये । एसीबी एएसपी ने अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी नोटिस करवाए। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी नील कमलसिह, तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी, भंवर मीना, राजेश कुमावत रामचंद्र जीनगर , वीणा देवी रावल सहित पालिका स्टाफगण एव सामाजिक नागरिक व काफी तदाद में महिलाए उपस्थित रही ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े