◆भव्य शोभायात्रा डीजे की धुन पर युवाओं के पैर थिरके*
सिरोही (रमेश टेलर) जावाल में श्री सांचियाव माता व श्री नीलकंठ के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जो गोल रॉड स्थित अम्बाजी माता मंदिर से वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश यात्रा व शोभायात्रा रवाना हुई । यात्रा में घोड़े , रथ , कलश धारण किए कन्याए चल रही थी । यात्रा में डीजे की धुन पर युवक युवतियां कदम थिरकते नजर आए।
यात्रा अंबाजी मंदिर से रवाना होकर , बस स्टैंड , सदर बाजार , शहिद स्मारक , महादेव मंदिर , ठाकुरजी मन्दिर , रामदेव मंदिर होते हुए साचियाव माता मंदिर जाकर विसर्जित हुई। यात्रा के दौरान दिल्ली से आए मनोज रिया एन्ड पार्टी ने देवी देवताओं की झांकिया की प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र रहा। शांति व्यवस्था के लिए बरलुट थाना प्रभारी के साथ पुलिस जाब्ता तैनात रहा। आज रात्रि में भव्य भक्ति संध्या का होगा आयोजन जिस में मनोज रिया शर्मा एंड पार्टी देवी देवताओं के वेशभूषा में नाट्य प्रस्तुतियां देंगे।