◆ पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
जालौर । फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर शिवसेना के नेतृत्व में छ्ठे दिन भी धरना जारी रहा ।पुलिस महानिदेशक के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया कि राजाराम पुत्र समाडामजी, जाति मेघवाल, निवासी बाकरा गांव में मौजा बाकरा के खसरा नम्बर 2291/2210 रकबा 0.91 हेक्टर की कृषि भुमि मेरे स्वंय की खातेदारी थी। मैं रजिस्ट्री ऑफिस में एक दिन भी नहीं गया रजिस्ट्री के लिये मैंने स्टाम्प नही खरीदे, रजिन्द्री पर मेरा अंगूठा नहीं है। मैंने मेरी जमीन बेचान नहीं की ना पैसे लिये फिर भी मेरी कृषि भुमि मुलजिम सलीम वाँ पुत्र अली वाँ मुसलमान निवासी बाकरा व खरीददार मुलजिम जीणाराम पुत्र लताजी मेघवाल निवासी रेवतडा व इमरान वाँ पुत्र जूमुमिया जाति मुसलमान निवासी आसनपोल जालोर इन सभी ने मेरे विरूद्ध षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी कर नकली रजिस्ट्री को असली बताकर मेरी मूल्यवान सम्पति अपने नाम हडप करली जिसका मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी एफएसएल रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन एक भी मुलजिम को गिरफ्तार नही किया है क्योंकि जाँच अधिकारी मुलजिम से मिले हुए होने की संभावना है। मेरे पर व मेरे दो पुत्र भानाराम, हमाराम के विरुद्ध दिनांक 10.06.24 को एक भीलो की लड़की को खड़ी ललिता को कर उसके द्वारा जीएसएस पर झूठी घटना बताकर मेरे दोनों पुत्रों को फंसाने की कार्यवाही पुलिस से मिलावट कर ही हैं।
इसी दौरान मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवसेना जिला उपप्रमुख जालमसिंह व युवासेना उपप्रमुख भंवरलाल प्रजापत तथा कई ग्रामीण लोग राजाराम, गंगाराम, शंकरलाल, हडमतराम, लाखाराम, शान्तिलाल, भानाराम, वगताराम, किस्तुराराम, हराराम, श्रवणकुमार, पुराराम नपाराम जुठाराम, दुदाराम सुरज बामणिया, किशोर, भानाराम इन्द्र विक्रम व महिलाएं रेखादेवी, कमलादेवी, पोनीदेवी, सीतादेवी, मंजुदेवी, गुडियादेवी, कालीदेवी, बजुदेवी, कुकीदेवी, चन्दा, शिल्पादेवी, जीणादेवी, कविता, उषा असुरी तमन्ना आदि कई लोग व महिलाएं उपस्थित रहें।