◆ बरलूट पुलिस ने दो अफीम तस्करो को अफीम परिवहन करते किया गिरफ्तार
◆ 845 ग्राम अफीम दूध के साथ कार की जब्त
सिरोही – (रमेश टेलर) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरलुट थाना क्षेत्र के जावाल नगरपालिका में बरलूट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करो को गिरफ्तार किया।।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अल्ट्रा कार को रुकवा कर देखा तो उसमे अफीम की गंध आने पर कार को चेक किया तो अंदर से 845 ग्राम अफीम दूध मिला जिस पर पुलिस ने कैलाश तेली पुत्र प्यारचंद तेली उम्र 28 वर्ष जाती तेली व सोहनलाल पुत्र गोपी लाल उम्र 25 जाती गुर्जर निवासी दूनढिया तहसील मांगली जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर अल्ट्रा कार को जब्त किया।
गिरफ्त में आए तस्करो ने बरलूट थाना क्षेत्र में बिछा रखा था नशे के कारोबार का जाल, गिरफ्तार हुए तस्करों में से एक तो जावाल पुलिस चौकी के पास ही लगाता था भेलपुरी की लारी, भेलपुरी की आड़ में पिछले कई महीनों से चलाता था नशे का काला कारोबार
बरलूट थाना प्रभारी गोपाल राणा ने बताया कि गिरफ्त में आए तस्करो से पूछताछ कर जांच के दौरान पुलिस सप्लायर तक पहुंचेगी।