तखतगढ़ थाना में सीएलजी बैठक आयोजित
तखतगढ़ (नरेंन्द्र मीणा) | स्थानीय पुलिस थाना परिसर में रविवार शाम 6:00 बजे थानाधिकारी भगाराम मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी की आयोजित की गई । बैठक में आगामी ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्यौहार, कस्बे की कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। थानाधिकारी भगाराम मीना ने बैठक में विचारणीय बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी दी। मीना ने कहा कि त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे, सद्भाव के प्रतीक है। उन्होंने 17 जून को बकरीद का त्यौहार शांति, आपसी भाईचारे, प्रेम, सद्भाव के साथ मनाने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र आपसी भाईचारे व शांति के लिए पहचाना जाता है। ईद के मौके पर भी शांति व सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही विशेष रूप से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गलत टिप्पणी नहीं करने, विवादित बयान नहीं देने, किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाने, ऐसी किसी अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस को देने, क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचित करने की बात कही। इस मौके पर भीम सिंह बलाना, देवाराम चौधरी, फुलचंद लखारा, तगाराम हीरागर, वीना रावल, मुस्लिम समाज के सदर दिन मोहम्मद सिलावट, नियाज भाई, पठान, महबूब खां खरादी , रमजान खां मोइला, सालूडाराम देवासी आदि उपस्थित रहें