◆ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि देकर किया उनके बलिदान को याद
◆जिला भाजपा ने नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी का स्वागत अभिनंदन सम्मेलन किया आयोजित
सिरोही -( रमेश टेलर) जिला भारतीय जनता पार्टी सिरोही की ओर से खंडेलवाल छात्रावास में जालोर सिरोही सांचौर संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी का स्वागत अभिनंदन व कार्यकर्ता आभार सम्मेलन आयोजित किया गया।
जिला भाजापा ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पअर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं पार्टी ने मुझे संसद का टिकट देकर सम्मान बढ़ाया है इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार करता हूं जालौर सिरोही सांचौर संसदीय क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत दिलाने में कार्यकर्ताओ की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत के सामने कार्यकर्ता ने लड़ा है। सांसद चौधरी ने कहा कि ये वही लुंबाराम है जो पहले सामान्य कार्यकर्ता था और आज भी सामान्य कार्यकर्ता है कार्यकर्ताओ का जो भी काम होगा उसे किया जाएगा। कार्यकर्ता सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक दस वर्षों के कार्यकाल मे विश्व पटल पर देश का मान सम्मान बड़ा है उसका ही नतीजा है कि तीसरी बार जनता ने आर्शीवाद देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है। अबकी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य किए जाएंगे।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी महेंद्र बोहरा ने कहा कि जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र की ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत है भाजपा में लुम्बाराम चौधरी ने एक सामान्य कार्यकर्ता से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी। जो आज सांसद बने हैं।
इस अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधि, भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।