◆ ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” का शुभारंभ
जालोर । (सुरेश गर्ग रोडला) जालोर क्लब में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री मदन दिलावर, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की मौजूदगी।
टोंक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कृषक उत्थान हेतु समर्पित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय जालौर के क्लब में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, जिला कलेक्टर पूजा पार्थ सहित अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 65 लाख से अधिक लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में 650 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि हस्तांतरित की गई। जिसके लिए समस्त अन्नदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।