आहोर । (सुरेश रोडला )एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत करते हुए सरपंच प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला मंत्री लाखाराम देवासी ने सोमवार को अपने जन्म दिवस के मौके पर गांव भूति के सार्वजनिक तालाब पर पौधारोपण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में एक पेड़ मां के नाम अभियान को चलाया है। जिला मंत्री लाखाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राजस्थान प्रदेश में इस अभियान के तहत करीब लाखों पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक यह वृक्ष लगाएंगे, वे अपनी माता की स्मृति को तो हमेशा याद रखेंगे ही, यह धरती मां के लिए भी एक अनुपम सेवा होगी। वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहता है। यह दृश्य हम कोविड के दौरान देख चुके हैं। उस समय वातावरण शुद्घ हुआ तो इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि हुई थी। उन्होंने कहा कि आज भूति में मेरे साथ सैकड़ों मनरेगा श्रमिकों ने सौ से अधिक नीम के पौधों का रोपण कर पालन-पोषण की शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया है। इस दौरान भाजयुमो जिला सदस्य रामदेव सिंह भोमिया, वार्ड पंच पेपी देवी, समाज सेवी रमेश कुमार हरिजन सहित सैकड़ों मनरेगा श्रमिक मौजूद रहे।