जालोर/पाली । श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास सोजत सिटी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास समिति द्वारा आहोर के भाजपा नेता हितेष भाई ओझा का सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, मुख्य उपाध्यक्ष ललित शर्मा पूर्व डायरेक्टर जोधपुर रेल्वे स्टेशन द्वारा समाज मे, राजनीति और सामाजिक श्रेत्र मे उत्कर्ष कार्य करने पर ओझा को दुप्पट्टा ओढ़ाकर, साफा पहनाकर, मोमेंटो प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया।बताया कि हितेष भाई ओझा को पहले भी कई सामाजिक, राजनैतिक और प्रशासनिक सम्मान मिल चुके जो समाज के लिए गौरव की बात है। राजनीति मे समाज का उगता सुरज है।
◆ सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद
जिसमें परम पूज्य दण्डिस्वामी, लक्ष्मी नारायण दवे पूर्व केबिनेट मंत्री, रामेश्वर प्रसाद जोशी संरक्षक श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास सोजत सिटी, पूर्व अध्यक्ष चिरंजीलाल दवे जालोर, मनोज कुमार दवे, गिरीश कुमार दवे, शांतिलाल ओझा जयपुर, महेन्द्र दवे शिवगंज, पुखराज दवे अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार, रमेश दवे अध्यक्ष सिवांची पट्टी, समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा सत्तु भाई, समाज सेवी उदयन भाई, कांतिलाल ओझा, एडवोकेट, महेश ओझा फतेहसागर, ओमप्रकाश दवे, ओमप्रकाश व्यास, नरेन्द्र लाल त्रिवेदी रमन पैलेस, अमरचन्द ओसियां, पुनीत दवे, कमल व्यास अनन्तवासनी के साथ समाज के भामाशाह, गणमान्य बंधु मौजूद रहे।