Monday, December 23, 2024
Homeकृषिकिसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी जानकारी

किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी जानकारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. के बीमा प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने दी योजना की जानकारी 

जालोर । (सुरेश गर्ग रोडला) राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2024के लिए कृषक अंतिम तिथि 31जूलाई 2024तक फसलों का बीमा करवा सकेंगे। इंश्योरेंस कंपनी के बीमा प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2024के लिए बाजरा,ज्वार,ग्वार,तिल ,
कपास, मूंग एवं मूंगफली फसलों के बीमा के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जालोर को जालोर जिले के लिए अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार पुनगर्ठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत अरण्ड़ी,अनार, टमाटर एवं हरी मिर्च फसलें अधिसूचित है। इसके लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लि.को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी फसल का बीमा नजदीकी जन सुविधा केंद्र, बैंक शाखा या सहकारी समिति के माध्यम से करवाएं ताकि संभावित जोखिमों से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा से हो सके। किसान 31 जुलाई तक खरीफ 2024 फसलों का बीमा करवा सकेंगे।जिन किसानों के फसल बीमा नहीं करवाना चाहते वे किसान बैंक या समिति में लिखित सूचना देकर योजना से बाहर हो सकते हैं। फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी गैर ऋणी , बटाईदार किसान भी ले सकेंगे। जिन किसानों ने 31 जुलाई 2024 तक किसी भी वित्तीय संस्थाओं से अल्पकालीन फसली ऋण स्वीकृत करवाया है उन किसानों का बीमा सम्बंधित बैंक या सहकारी समिति के माध्यम से किया जाएगा जिन किसानों ने फसली ऋण नहीं लिया है वे किसान नजदीकी जन सुविधा केंद्र या बैंक या समिति में फसली बीमा करवा सकते है। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।‌इस मौके बीमा कंपनी प्रतिनिधि दिनेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े