Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमचराचर सृष्टि के प्रति अपनत्व का भाव हो- रविकुमार

चराचर सृष्टि के प्रति अपनत्व का भाव हो- रविकुमार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ ( पाली ) देवाराम मीणा । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान व आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के आचार्य सम्मेलन के द्वितीय दिवस का शुभारंभ रविकुमार (संगठन मंत्री विद्या भारती शिक्षा संस्थान जोधपुर प्रांत), विजय मालवीय( कोषाध्यक्ष विद्या भारती शिक्षा संस्थान जोधपुर प्रांत), गिरीजानंदन तोषनीवाल( अध्यक्ष आदर्श शिक्षा संस्थान बाली) ने माँ भारती, ओम व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।रवि कुमार ने कहा कि चराचर सृष्टि के प्रति अपनत्व का भाव होने से समाज में सब अच्छा होगा। प्राचीन काल में छुआछूत नही था परंतु वर्तमान में कार्य, जाति, कुल के आधार पर भेदभाव आ गया है। जो समाज के लिए घातक है। समाज में एकल परिवार का भाव को मिटाना है तो कुटुंब प्रबोधन होना अतिआवश्यक है इसके लिए परिवार के सब सदस्य एक साथ भोजन, भजन, देशाटन पर जाए। देश के प्रति स्व का भाव जगे इस हेतु जीवन व्यवहार में स्वदेशी का भाव हो हस्ताक्षर हिंदी में हो। विशुद्ध देशभक्ति हो, नागरिक कर्तव्य का पालन करे । जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय ने जिले के शत प्रतिशत शुल्क जमा करवाने वाले , स्व पोषित संस्कार केंद्र चलाने वाले प्रधानाचार्यो का सिल्वर मैडल देकर सम्मान किया। इस अवसर पुनम पालीवाल( प्रांत अभिलेखक एवं परीक्षा प्रमुख), किशनाराम( प्रांत संस्कार केंद्र एवं संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख) समिति अध्यक्ष हिम्मतमल कुमावत, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार त्रिवेदी ( वर्ग प्रबंध प्रमुख) उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े