आहोर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भंवरानी मे विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मे मई माह के अंतिम रविवार के दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” का एपिसोड का प्रसारण सुना गया। भंवरानी मे बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रभक्त वीर सावरकर के सिद्धांतो को देशवासियों से साझा किया एवं जय किसान, जय जवान, जय विज्ञान, जय अनुसन्धान का नारा लगाकर देश की जनता को राष्ट्र को मजबूत बनाने हेतु आह्वान किया । इसके बाद विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने ग्रामवासियो की विभिन्न समस्यायो को लेकर जनसुनवाई भी की । इस बूथ अध्यक्ष, प्रभारी सहित भाजपा कार्यकर्त्ता बंधु एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।