◆SDM के साथ DYSP के नेतृत्व में हुई बैठक
सिरोही – (रमेश टेलर )बरलूट थाने में शनिवार को सिरोही एडीएम अभिषेक चारण व के साथ वर्ताअधिकारी वृत सिरोही मुकेश चौधरी, थाना थाना प्रभारी गोपाल राम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सीलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान बैठक के दौरान सामाजिक संगठनो द्वारा संभावित 21 अगस्त को बंद, रेली धरना आदि को ले कर जानकारी उपलब्ध की, साथ उपस्थिति अधिकारियों ने बताया की इस बारे में किसी भी प्रकार की सूचना हो तो प्रशासन को अवगत करवाने के साथ सहयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया की यातायात नियमों की पालना करे व हेमलेट अवश्य लगाने की हिदायत दी, उन्होंने बताया की बिना हेलमेट के कई युवाओं की मौत हो जाती हैं। साथ ही अधिकारियों ने आने वाले रक्षा बंधन, जन्माष्टमी आदि पर्वों को शांति पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की
इस दौरान काफी संख्या में थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य के साथ थाना परिवार के सदस्य मौजूद रहें।