आहोर । विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एवं नोसरा पुलिस थाने के अंतर्गत ग्राम दुदिया में जगताराम देवासी के घर हुई दिन दहाड़े चोरी की घटना को लेकर मौका मुहाना किया तथा पीड़ित परिवार से रुबरू होकर घटना की पूरी जानकारी ली।
जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा घर से सोने- चांदी जेवरात साहित करीब 15000 नगद राशि की चोरी कर भाग गए तथा पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए उपस्थित स्थानीय क्षेत्र के थानाधिकारी नोसरा को घटना की पुख्ता जांच एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, इस दौरान स्थानीय नोसरा थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी, वरदाराम देवासी, मसराराम देवासी सहित पीड़ित परिवारजन एवं गांव के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहें।