Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रममहंगाई राहत शिविर का विधायक लोढा ने किया अवलोकन, लोगो की सुनी...

महंगाई राहत शिविर का विधायक लोढा ने किया अवलोकन, लोगो की सुनी समस्या

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही ।(रमेश टेलर)राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में चलाए जा रहे महंगाई राहत केम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान सोमवार को रूखाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी की उपस्थिति मेंं शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर सरकार की ओर से नागरिकों को राहत देने के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीयन करवाया। शिविर के दौरान ग्रामीणों के पुश्तैनी पट्टें तैयार करने के साथ ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज तैयार कर दिए गए।

शिविर का मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने अवलोकन कर ग्रामीणों से वार्तालाप कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए शिविर में पंजीयन करवाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक लोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में नागरिकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें पहले 10 लाख रूपए तक के मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध थी। हाल ही में बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए गंभीर बीमारी में उपचार के लिए 25 लाख रूपए तक के उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस योजना के पंजीकृत होने पर दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रूपए की सहायता राशि का भी प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा कई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में बता कर उनका लाभ लेने का आव्हान किया। वही लोढा ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ेने की अपील की
इस दौरान
शिविर में विधायक लोढ़ा ने 17 ग्रामीणों को पुश्तैनी पट्टे, 10 व्यक्तिगत शौचालयों के स्वीकृति पत्र सहित जॉब कार्ड व महंगाई राहत कार्ड का वितरण किया शिविर में तहसीलदार नीरज कुमारी, विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्यामसिंह, शंकरलाल नायब तहसीलदार, सरपंच तेजाराम, पूर्व सरपंच मगाराम माली, जिला परिषद सदस्य रतनाराम देवासी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी, पीसीसी सदस्य हरीश राठौड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े