Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमछीबागाव में भील समाज की ओर से आयोजित आठम पूजन कार्यक्रम में...

छीबागाव में भील समाज की ओर से आयोजित आठम पूजन कार्यक्रम में विधायक ने लिया भाग

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही। (रमेश टेलर) विधायक संयम लोढा ने कहा कि भारत के इतिहास व सनातन संस्कृति में भील समाज का बड़ा योगदान रहा है। जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। विधायक लोढा रविवार को शिवंगज तहसील के छीबागाव में भील समाज की ओर से आयोजित आठम पूजन कार्यक्रम में उपस्थित भील समाज के लोगो को संबोधित कर रहे थे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि रामायण काल से लेकर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन तक का इतिहास भील समाज के योद्धाओ की वीर गाथाओं से भरा हुआ है। माता शबरी का वृतांत सुनाते हुए विधायक ने कहा कि माता शबरी ने भगवान श्री राम कोई खराब फल नही खा ले इसके लिए प्रत्येक फल को खुद चखकर राम को खिला भगवान के प्रति अपनी असीम श्रद्धा को प्रदर्शित कर इतिहास में अपना नाम अमर किया। इसी प्रकार युद्ध के मैदान में जब महाराणा प्रताप घायल हो गए और उन्हें युद्ध का मैदान छोड़ना पड़ा उस समय राणा पुंजा ने मोर्चा संभाल अपनी वीरता का जो परिचय दिया उसे कभी नही भुलाया जा सकता।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि आज के समय में कोई भी समाज शिक्षा के बिना विकास नही कर सकता। विशेषकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में बालिका शिक्षा के लिए काफी कार्य किये गए है। उन्होंने शिवगंज ओर सिरोही में बनने वाले जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास के बारे में जानकारी देते हुए समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। इस दौरान विधायक का संमाज की ओर से साफा व पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रता राम देवासी, जिला परिषद सदस्य रतना राम देवासी सहित भील समाज के कई प्रबुद्ध जन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े