◆विश्व हिंदू परिषद के षष्ठी पूर्ति कार्यक्रम पर जिले में होगे कई कार्यक्रम
सिरोही (रमेश टेलर)विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार अपने एक दिवसीय दौरे में सिरोही पहुंचे उन्होंने पिंडवाड़ा नगर में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित किया उसके पश्चात सुमेरपुर जाते समय सिरोही शहर में वैद्यनाथ महादेव मंदिर में केंद्रीय मार्गदर्शी मण्डल के सदस्य महंत तीरथ गिरी महाराज से मुलाकात की विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मीडिया प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को वैद्यनाथ महादेव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार एवं डॉ.रामगोयल जोधपुर प्रांत अध्यक्ष को दुप्पटा पहनाकर गर्मलोशी के साथ स्वागत किया।
वर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि वे पिण्डवाडा आने से पूर्व उदयपुर हत्याकांड में मृतक देवराज के घर गए थे उन्होने वहाँ देवराज के माता, पिता व परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बधाया व उनसे बातचीत की उन्होने बताया कि उनके परिजनो से जानकारी हुई कि ये घटना पूर्ण रूप से सोची समझी व योजनाबद्ध तरीके से की गई थी क्यों कि इस घटना में जिस चाकू का प्रयोग किया गया वह कोई सब्जी काटने का चाकू नहीं था।
आलोक कुमार ने परिजनो से कहा कि इस हत्याकांड कि सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से दैनिक आधार पर करते हुए दोषियों को शीघ्रतिशीघ्र दण्डित करने की कार्यवाही करने की वे सरकार से मांग करगे।
महंत तीरथ गिरी महाराज ने पुरेे जिले भर में चल रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी
मंहत तीरथ गिरी महाराज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में षष्ठी पूर्ति कार्यक्रमों की पूरे देश में एक श्रृंखला चल रही हैं।
इस अवसर पर संत राजुगिरी, प्रान्त अध्यक्ष राम गोयल, प्रान्त प्रचार प्रमुख अनिल पाराशर, प्रान्त धर्मआचार्य प्रमुख दीपक, प्रात धर्म प्रमुख कन्हैयालाल पुरोहित ,विश्व हिन्दू परिषद सिरोही जिला अध्यक्ष शंकर लाल माली, जिला मंत्री लक्षमण रावल, विभाग मंत्री शिवलाल, विक्रमसिंह सोलंकी नगर अध्यक्ष ,मदन सैन,उपाध्यक्ष, प्रशांत सिंह, सहित काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।