तखतगढ़ । स्थानीय ब्रह्म कुमारीज दिव्य प्रकाश भवन में कृष्ण जन्माष्टमी को उमंग उत्साह के साथ में मनाया गया ।
महिला भजन मंडली ने बहुत सुंदर भजन की प्रस्तुती ने सभी कृष्ण भक्ति में मग्न हो गए । महिला मंडली संसार का दुख हर दर्द भूल गए खूब नाचे महिला मंडल की वीणा बहन रावल वार्ड पंच दारमी बहन , जयश्री बहन नामा , रेखाबेन रावल , रुक्मणी बहन सुथार , सुशीला बेन सुथार , गंगा बहन प्रजापत , मंगेशकर ने अनेक गोपियों ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी को बहुत ही उमंग और उल्लास के साथ मनाया भावना बहन ने सबको जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा आज का दिन हमें विशेष दिव्य शक्तियों का अनुभव करने का दिन है सिर्फ हम उनके चित्र में खो जाए तो हमारा चरित्र भी इतना सुंदर बन जाएगा बहुत-बहुत बधाई शोभा बहन एवं उषा बहन ने भी शुभकामनाएं दी I