भाद्राजून । थाना भाद्राजून क्षेत्र के निम्बला गांव के निकट एक खेत मे बने कुएं में गिरने से 55 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार निम्बला गांव निवासी भंवर सिंह (55) पुत्र भोपालसिंह राजपुरोहित जो कि सोमवार देर शाम अपने ही खेत पर काम कर रहा था, काम करते समय पास ही बने कुएं में गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार से ही अपने घर से ग़ायब था। बाद में मृतक के परिजनों ने छानबीन करने पर कुएं के पास कुल्हाड़ी व कमीज मिलने पर कुएं में देखा तो में शव मिला। बाद में भाद्राजून पुलिस को परिजनों से घटना की सूचना दी। जिसपर भाद्राजून थाना प्रभारी प्रेमाराम मय जाब्ता व भाद्राजून तहसीलदार लाधराम पंवार घटना स्थल पर पहुंच कर जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालाकर कब्जे में लिया। वही बाद में शव का राजकीय अस्पताल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है।