समरसता का संदेश दूधवा में राजपुरोहित साथूवा परिवार दूधवा की महिलाओं ने निभाई परंपरा , दूदवा गांव में 9 महिलाओं ने हिलोरा समंदर
जीवाणा । निकटवर्ती दूधवा के मिजलिया नाडा में राजपुरोहित साथूवा परिवार दूधवा की ओर से सामाजिक समरसता के तहत सामूहिक समंदर हिलोरने की रस्म निभाई गई। इससे पहले महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में तालाब के चारों ओर परिक्रमा लगाते हुए गीत गाए। इस दौरान करीब 9 महिलाओं ने इस परंपरा का निर्वहन किया। महिलाएं ने व्रत रखे। वहीं सिर पर मटका लेकर महिलाएं और उनके भाइयों ने पानी में मटके को हिलाया। एक-दूसरे को अपने हाथों से पानी पिला कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।